Create a similar
Send a card
The content of the card
मान्यवर
सादर नमस्कार
यहां कुसल सब भांति भलाई
वहां कुसल राखे रघुराई।।।
रघुवर की कृपा ही इस पृथ्वी पर हम सभी का सहारा है । और इस वर्ष तो ईश्वर की विशेष कृपा हमारे मिश्र परिवार पर रही है। इस वर्ष कुलदेवी, कुल देवता एवं पूर्वजों की कृपा से हरदा स्थित हमारे पैतृक निवास को नवीन स्वरूप में पुनः निर्माण कर गृह प्रवेश का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ और अब मेरे अग्रज स्व. श्री महेश दत्त मिश्र के पुत्र चि. राकेश मिश्र के घर पुत्र रत्न की प्राप्ति से पूरे मिश्र परिवार में हर्षोल्लास है।
इस आनंद के क्षणों में परिवार में आये नन्हे शिशु का जलवा पूजा (सुरजपूजा) का कार्यक्रम दिनांक 30.10.23 दिन सोमवार को निज निवास हरदा में किया जा रहा है।
कृपया दिनांक 30.10.23 को पूर्वाह्न 11 बजे स्नेहभोज में सपरिवार पधारकर हमे अनुगृहित करे ।।
स्नेहभोज उपरांत अपराह्न 2 बजे से पूजन के कार्यक्रम में अपना आशीष नन्हे शिशु को प्राप्त हो इसी आकांक्षा से साथ
मुरारी कांत मिश्र
मिश्र सदन
गोलपुरा, हरदा
-------**********************-----
संपर्क-
राकेश दत्त मिश्र- 9713531113
जयंत दत्त मिश्र- 9039731193
Statistics
Created today: 29
Created yesterday: 104
Created 7 days: 454
Created 30 days: 2230
All ecards: 337119
Copyright by CreateGreetingCards.eu